ईओडब्ल्यू मुख्यालय में लगी भीषण आग, कई मुख्य दस्तावेज हुए खाक
भोपाल / राजधानी भोपाल में ईओडब्ल्यू मुख्यालय स्थित थाने के कमरे में शुक्रवार रात भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि इस आग से दफ्तर में मौजूद कई अहम दस्तावेज सहित सामान जलकर खाक हो गए है। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया है।आपको बता दें कि शुक्रवार को ईओडब्ल्यू मुख्यालय में भीषण आग लग गई। जिसके बाद दफ्तर में रखे हुए दस्तावेज जिनमें आरटीआई के तहत मांगी गई जानकारियों के दस्तावेजों जल कर खाक हो गए। इसके साथ ही थाना में रखे कंप्यूटर, एसी, टेबल भी जलकर बर्बाद हो गए।वहीं सूचना पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने मीडिया के सामने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है।
टिप्पणियाँ