हरिद्वार: लाइनमैन की गोली मारकर हत्या

 


  हरिद्वार /  बदमाशों ने हरिद्वार के भगवानपुर क्षेत्र में बीती रात काम से घर लौटते समय बिजली विभाग के लाइनमैन की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या की खबर से पुलिस महकमे में खलबली मच गई। लाइनमैन को बदमाशों ने गोली मारी इसके बाद वह फरार हो गए। गोली लगने के बाद खून से लथपथ लाइनमैन की मौके पर ही मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया।जानकारी के अनुसार भगवानपुर थाना क्षेत्र के लव्वा गांव निवासी 32 वर्षीय बालेश पुत्र सतीश कुमार बिजली विभाग में अस्थाई कर्मचारी के तौर पर लाइनमैन के पद पर तैनात थे रात करीब 9:00 बजे वह भगवानपुर से अपनी ड्यूटी समाप्त करने के बाद बाईक से अपने घर वापस जा रहे थे जैसे ही वह अपने गांव के पास पहुंचने वाले थे तभी अज्ञात बदमाशों ने उन्हें गोली मार दीगोली लगते ही लाइनमैन खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा। कुछ देर में उसकी मौत हो गई। आसपास से गुजर रहे लोगों ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी। जानकारी मिलते ही आनन-फानन में पुलिस भी मौके पर पहुंची।पुलिस ने आसपास के लोगों से घटना की जानकारी जुटाई है। लाइनमैन की मौत की खबर पाकर परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे। परिजनों समेत ग्रामीणों ने शव को हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया। इधर पुलिस ग्रामीणों को समझाने के प्रयास में जुटी हुई है, सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी और क्षेत्रीय विधायक भी मौके पर पहुंच चुके हैं।

टिप्पणियाँ