भारी बारिश के चलते ऋषिकेश.बदरीनाथ नेशनल हाईवे सहित कई सड़कें बंद,यात्री फंसे

 


  उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से नेशनल हाईवे सहित कई मोटर मार्गों पर मलबा आने से यातायात ठप हो गया है। नोडल एजेंसी की ओर से बंद सड़कों को खोलने का पूरा प्रयास किया जा रहा है लेकिन, खराब मौस की वजह से परेशानी हो रही है। वहीं दूसरी ओर, मौसम विभाग ने 24 अगस्त तक भारी बरसा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश के चलते ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग मलबा आने से पांच घंटे बाधित रहा। राजमार्ग पर तोता घाटी, साकनीधार, सौडपानी व शिवमूर्ति पर सुबह पहाड़ी दरकने से मलबा आ गिरा। राजमार्ग पर बाधित होने की स्थिति में वाहनों को देवप्रयाग ये चाका-गजा होते हुए ऋषिकेश की ओर से भेजा गया।  शुक्रवार सुबह हुई बारिश के बाद बदरीनाथ राजमार्ग पर चार जगहों पर मलबा आ गया।

जिससे श्रीनगर व ऋषिकेश से चले वाहन यहां जगह-जगह फंस गए। कई जगह भारी बोल्डरो की चपेट में आने से कई वाहन किसी तरह बचे। एनएच की ओर से जेसीबी लगाकर राजमार्ग पर आये मलबे को हटाने का काम शुरू कर किसी तरह यहां फंसे वाहनो को करीब पांच घण्टे में निकाला गया। मगर शिवमूर्ति के समीप फिर से भारी बोल्डेरो के साथ मलबा आने का सिलसिला शुरू हो गया। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने राजमार्ग पर वाहनो की आवाजाही रोककर देवप्रयाग से यातायात डायवर्ट कर दिया।

थाना प्रभारी महिपाल सिह रावत ने बताया कि लगातार आ रहे चट्टानी मलबे को देखते देवप्रयाग से चाका, गजा, खाडी होते यातायात ऋषिकेश की ओर भेजा जा रहा है। उधर देवप्रयाग से 18 किमी आगे श्रींनगर मार्ग पर बगवान के समीप भी मलबा आने  से यातायात बाधित हुआ। फिलहाल मलेथा से भी यातायात ऋषिकेश के लिए डायवर्ट किया गया है। राजमार्ग पर जगह जगह मलबा गिरने की स्थिति बनने से शुक्रवार को वाहनो की आवाजाही काफी जोखिम भरी बनी रही। मलबा आने से गंगोत्री हाईवे नगुण के पास बंद हो गया था। जिसे बीआरओ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आवाजाही के लिए खोल दिया है।

नगुण के पास छह घंटे बंद रहा गंगोत्री हाईवे


उत्तरकाशी। 
बारिश के चलते गंगोत्री हाईवे नगुण तथा सोनगाड में छह घंटे बंद रहा । मार्ग के बंद होने से यात्रियों तथा स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। नगुण के पास मलबा लगातार गिरते रहने से मार्ग खोलने में भारी व्यवधान उत्पन्न हुआ। पहाड़ी से कई बार पत्थर गिरने से जेसीबी चालक बाल-बाल बचने में सफल रहा। जिले में शुक्रवार प्रात: से रिमझिम बारिश हुई जो पूरे दिन जारी रही। बारिश क चलते सुबह 5.30 बजे सोनगाड में गंगोत्री हाईवे पर भारी मात्रा में मलबा आने से मार्ग बंद हो गया है।

सूचना मिलने पर बीआरओ की ओर से मौके पर जेसीबी भेजी गई तथा मलबा साफ करने पर 3 घंटे बांद मार्ग को यातायात के लिये खोल दिया गया। बारिश के कारण गंगोत्री हाईवे पर नगुण के पास भी भारी मात्रा में मलबा जमा होने से 6.30 बजे मार्ग बंद हो गया। देखते-देखते सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारे लग गई। मार्ग बंद होने की सूचना मिलने पर करीब 1 घंटे बाद जेसीबी मौके पर पंहुची। जेसीबी के मलबा साफ करने पर उपरी हिस्से से अचानक भारी मलबा आ गया,लेकिन सूझ-बूझ के चलते जेसीबी चालक अपनी जान बचाने में सफल रहा। काफी देर तक मलबे के आते रहने पर मार्ग खोलने में व्यवधान होता रहा तथा किसी तरह दोपहर बाद मार्ग को यातायात के लिये चालू किया गया। मार्ग के बंद होने से वाहनों में सवार यात्रियों को भूखे प्यासे रहना पड़ा।

टिप्पणियाँ