सीतापुर: डॉक्टर की तलवार से गला काटकर हत्या

 


  सीतापुर जिले के थाना हरगांव इलाके में मंगलवार को एक डॉक्टर की बड़ी ही निर्मम तरीके से तलवार से गला काटकर हत्या कर दी गई। हत्यारे ने मृतक के एक हाथ को भी काट कर अलग कर दिया है। इसके अलावा शरीर के कई अन्य हिस्सों पर भी तलवार से ताबड़तोड़ वार किए।सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।हरगांव थाना क्षेत्र मुंद्रासन स्थित कमला चिकित्सालय के डाक्टर मूनेन्द्र वर्मा (45) निवासी मुंद्रासन के ऊपर गांव के ही अच्छे लाल ने मंगलवार को दोपहर लगभग एक बजे तलवार से वार कर मौत के घाट उतार दिया।हरगांव पुलिस मौके पर मौजूद है। सिपाहियों ने हत्यारे को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। मौके पर एडिशनल एसपी, सीओ और एसओ पहुंच गए। पुलिस का कहना है कि घटना की वजह की जांच की जा रही है।


टिप्पणियाँ