आचार्य बालकृष्ण के जन्म दिवस पर रक्तदान व वृक्षारोपण कार्यक्रम का किया आयोजन

 

 


देहरादून/ हर साल 4 अगस्त को पतंजलि योगपीठ के सी.ई.ओ और आर्युवेद के क्षेत्र में देश-विदेश में ख्याति अर्जित कर चुके आचार्य बालकृष्ण जी महाराज के अवतरण दिवस को जड़ी बूटी दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी क्रम में आज दिनांक 4 अगस्त को आचार्य जी के अवतरण दिवस पर पतंजलि योगपीठ की संस्था हाम्रो स्वाभिमान के सवयंसेवकों व आचार्य जी के अनुयायिओं द्वारा जगह-जगह रक्तदान शिविर व वृक्षारोपण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि राजधानी के गढ़ी कैंट स्थित शनिदेव मंदिर में यज्ञ आहुत करने के साथ जड़ी बूटी का वृक्षारोपण भी किया गया, इसके अन्र्तगत गोरखा मिलिटरी स्कूल, गजियावाला फार्म,खलंगा स्मारक,नालापानी में स्वयंसेवकों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम  किया गया,इसी के साथ ओलम्पस हाईस्कूल में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया । वृक्षारोपण व रक्तदान शिविर में मुख्य तौर से चीफ कोऑर्डिनेटर मेजर हबि जंग गुरुंग,पूर्व राज्य मंत्री सुश्री सारिका प्रधान, संपादक अनिल कक्कड़, ओलम्पस हाई स्कूल के चेयरमैन कुनाल मल्ला,श्रीमति अनुराधा मल्ला,संजय मल्ल,आचार्य सुशांत राज, मेजर बुद्धि थापा ,टेकु थापा , सुर्य विक्रम शाही, कैप्टन बम थापा ,एडवोकेट एल बी गुरुंग,प्रिंसिपल गोर्खा मिलिट्री इंटरकालेज पी जगूड़ी , जितेंद्र खत्री ,मनमोहक उप्रेती,आईएमए ब्लड बैंक सरिता आदि बहुत सारे लोग उपस्थित थे 

टिप्पणियाँ