सरकारी संपत्तियों को बेचकर देश को कमजोर कर रही है "सरकार"

कांग्रेस रूड़की ग्रामीण जिले के प्रभारी श्री याकूब सिद्दीकी ने ढंढेरा में पार्टी की बैठक के दौरान आरोप लगाया कि केन्द्र की भाजपा सरकार सरकारी संपत्तियों को बेचकर देश को कमजोर करने का काम कर रही है। सार्वजनिक उपक्रमों को बेचा जाना देश हित में नहीं है।

खतरे में भारत, सरकार बेचती देश को...

उन्होंने दावा किया है कि आने वाला समय फिर से कांग्रेस का है और 2022 में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी। इस दौरान जिला प्रभारी ने खानपुर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ सभायें कर लोगों से कांग्रेस के साथ जुड़ने की अपील की।

सीधी बात- भाजपा की भ्रष्ट... निजी नीतियां

इस अवसर पर राजेन्द्र रावत, राय मुशर्रफ, राव आरिफ, राव परवेज, जसबीर सिंह, भुवन चन्द मिश्रा, नरेश कुमार, सतीश धीमान, अन्नू शर्मा, राव अफजल, राव अजमल, राव अब्बानी और जरीफ अहमद मौजूद थे।



टिप्पणियाँ