दिल्ली: खजूरी खास में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए दो अपराधी, पुलिसकर्मी भी हुए घायल

 


 दिल्ली के खजूरी खास इलाके में पुलिस मुठभेड़ में दो अपराधी मारे गए हैं। इस घटना में दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं। गुरुवार सुबह हुई इस मुठभेड़ में जो दो बदमाश मारे गए हैं उनपर एक दर्जन से ज्यादा चोरी, डकैती, लूट और हत्या की कोशिश के मामले दर्ज थे।मारे गए बदमाशों की पहचान आमिर खान और रमजान के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों ने पुलिस टीम पर गोलियां चलाई थीं। जवाबी कार्रवाई में दोनों ढेर हो गए, गोली लगने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Two criminals killed in a police encounter in Delhi's Khajuri Khas area; 2 police personnel also injured in the incident
 

 जानकारी के अनुसार, दिल्ली के खजूरी खास इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाशों की मौत हुई है, जबकि 2 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं। यह बदमाश बेगमपुर इलाके से बाइक में भाग कर फरार हुए थे जिसका पीछा करते हुए पुलिस आ रही थी। बदमाश खजूरी खास इलाके में एक कॉलोनी के अंदर घुस गए पुलिस ने खजूरी खास पुलिस के साथ मिलकर उन्हें सरेंडर करने के लिए कहा। जिसके बाद गोलियां चलीं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 























टिप्पणियाँ