गृह क्लेश के चलते विवाहिता ने दो मंजिला छत से कूद कर दी जान, हत्या या आत्महत्या, पुलिस जांच में होगी तस्वीर साफ
सैदपुर/ नगर क्षेत्र समिति के कस्बा सैदपुर में कल शाम एक विवाहिता ने दो मंजिला छत से कूद कर अपनी जान दे दी। मिली जानकारी के मुताबिक कस्बे के मोहल्ला झंडा निवासी इनामुल्ला की बेटी तबस्सुम की (28) शादी आठ साल पूर्व कस्बे के मुहल्ला पश्चिम निवासी गुलफाम खान के साथ हुई थी, मृतका तबस्सुम का पति मुम्बई में रहकर मजदूरी व सिलाई का काम करता है । लोगों का कहना है कि गुलफाम अभी कुछ दिन पहले ही मुम्बई से सैदपुर आया था, मिली जानकारी के अनुसार गुलफाम के परिवार वालों और तबस्सुम के बीच अक्सर कहासुनी भी होती थी जिसके चलते गुलफाम अपनी पत्नि और दो बच्चों को लेकर किराये के मकान में रह रहा था । मिली जानकारी के मुताबिक हादसे के दिन गुलफाम और तबस्सुम के बीच फोन पर बात करने को लेकर कहासुनी भी हुई थी और बात इतनी बढ़ गई किे तबस्सुम ने घर की छत से नीचे कूद कर अपनी जान दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका तब्ससुम की लाश का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं मृतका तबस्सुम का पति गुलफाम अपने तीन साल के बेटे को लेकर मौके से फरार हो गया, पुलिस ने मृतका की पांच साल की बेटी के बयान लिए जिसमें उसने पुलिस को बताया कि मम्मी फोन पर किसी से बात करती थीं और पापा मना करते थे, पापा मम्मी को मारते-पीटते भी थे आज भी मम्मी पापा में झगड़ा हुआ था उसने बताया कि जब मम्मी छत से नीचे गिरीं उसके बाद पापा मेरे भाई को लेकर चले गये और मुझे घर में अकेला छोड़ गये हैं। वहीं बच्ची के पुलिस को दिये गये बयान से मामला और भी संदेहास्पद हो गया कि तबस्सुम की मौत आत्महत्या है या हत्या इस रहस्य से पर्दा तो बच्ची के बयान , पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस की तफ्तीश के बाद ही उठेगा।
ब्यूरो रिपोर्ट
टिप्पणियाँ