वाहन चालकों में अफरा तफरी : डीएम और एसएसपी सड़को पर उतरे
देहरादून / जिला अधिकारी डॉ आर राजेश कुमार और एसएसपी डॉक्टर जोगिंदर सिंह रावत सोमवार को आकस्मिक निरीक्षण करने के लिए शहर में निकले। कुछ देर वहां एसएसपी ऑफिस के बाहर ही जाम में फंस गए। इसके बाद दोनों अधिकारी सहस्रधारा क्रॉसिंग पर पहुंचे। यहां एआरटीओ, सीपीयू ने बिना हेलमेट, ट्रिपल राइटिंग और ओवरलोडिंग वाहनों को रोककर उनका चालान किया। इसके बाद अधिकारी घंटाघर पहुंचे जहां उन्होंने स्मार्ट सिटी का जायजा लिया। अधिकारियों के निरीक्षण को लेकर पुलिस विभाग पूरी तरह से अलर्ट हो गया। जहां-जहां डीएम और एसएसपी का काफिला गुजरा वहां वहां रोड को पहले ही खाली करवा दिया।
टिप्पणियाँ