काबुल की सड़क पर तालिबानियों ने की टोलो न्यूज के पत्रकार पिटाई
काबुल / तालिबान ने काबुल की सड़क पर
रिपोर्टिंग कर रहे एक टोलो न्यूज के पत्रकार की जमकर पिटाई की है। ये खबर
ऐसे समय में सामने आई है जब तालिबान ये कह रहा है कि वो किसी के साथ गलत
बर्ताव नहीं करेगा और उसके शासन में सभी आराम से काम कर सकेंगे। आपको बता
दें कि इससे पहले तालिबान ने टोलो न्यूज की दो महिला पत्रकारों को काम
करने से रोक दिया था।आपको बता दें कि टोलो न्यूज ने पहले इस पत्रकार की तालिबान
द्वारा हत्या किए जाने की जानकारी दी थी, लेकिन बाद में खुद पत्रकार ने
इसका खंडन किया तो टोलो न्यूज ने भी अपनी खबर में सुधार करते हुए बताया कि
पत्रकार की केवल पिटाई की गई है। टोलो न्यूज के मुताबिक इस पत्रकार का
नाम जियार खान याद है। जियार के मुताबिक बुधवार को वो काबुल के हाजी याकूब चौराहे पर
अफगानिस्तान में फैली बेरोजगारी की रिपोर्टिंग कर रहे थे, तभी तालिबान
आतंकियों ने उन्हें पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई शुरू कर दी। जियार ने
बताया कि तालिबान ने उन्हें बिना सोचे समझे ही पकड़ लिया और उनके कुछ
पूछने से पहले ही उनकी पिटाई शुरू कर दी। उनके मुताबिक तालिबान आतंकियों ने
उनका कैमरा भी तोड़ दिया और उनका मोबाइल भी छीन लिया। वो तालिबानियों से
गुहार लगाते रहे लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
टिप्पणियाँ