नशा मुक्ति के लिए निकाली साइकिल रैली

 


  देहरादून /  साइक्लिंग क्लब ने ड्रग फ्री दून राइड का आयोजन किया। इस राइड के माध्यम से युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। साथ ही नशा मुक्त देहरादून अभियान को लेकर जागरूक किया। यात्रा बल्लूपुर चौक से किमाड़ी तक निकाली गई। क्लब के सचिव हरि सिमरन सिंह ने बताया की युवाओं को साइक्लिंग के प्रति जागरूक करने के लिए क्लब रोजाना राइड करवाता हैं। कामकाजी लोगों के लिए विशेष रूप से शनिवार और रविवार को राइड रखी जाती है। जिससे युवाओं को साइक्लिंग के साथ-साथ नशे से दूर रखने और अच्छी सेहत के प्रति जागरूक करने का प्रयास रकता है। इस यात्रा में हरि सिमरन सिंह के साथ मनिंदर सिंह, अंशु कन्नौजिया, तेजिंदर पाल सिंह, अमित, अमरजीत सिरोही, निमिष, अनुवर्त, गर्व, श्रद्धा, निखिल शुभोजोय, दिव्यांश आदि शामिल रहे ।

टिप्पणियाँ