PM मोदी ने युवाओं के हाथों से छीना रोजगार , 70 साल की पूंजी को बेच दिया : राहुल गांधी
नयी दिल्ली / कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान राहुल गांधी के साथ पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल मौजूद रहे। राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी और भाजपा के एक नारा था कि 70 साल में कुछ नहीं हुआ। लेकिन बीते दिनों वित्त मंत्री ने 70 साल में जो पूंजी बनी थी उसको बेचने का निर्णय लिया। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सबकुछ बेच दिया। मैं हिन्दुस्तान के युवाओं से कहना चाहता हूं कि आप लोगों के हाथ से रोजगार छीना गया। कोरोना में आप लोगोंं की मदद नहीं की गई। आपके जो किसान माता-पिता है, उनके लिए 3 विशेष कानून बनाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अपने मित्रों को हिन्दुस्तान की संपत्ति बेच रहे हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि सारे के सारे निजीकरण एकाधिकार बनाने के लिए किए जा रहे हैं। पावर, टेलीकॉम, वेयर हाउसिंग, माइनिंग, एयरपोर्ट, पोर्ट्स ये सब एकाधिकार बनाने के लिए किया जा रहा है। आप जानते हो पोर्ट्स किसके हाथ में हैं, एयरपोर्ट किसको मिल रहे हैं।
यहां सुनिए पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस:-
Sources:PrabhaShakshi Samachar
टिप्पणियाँ