आईरा हमारी आवाज़ क्विज नम्बर 3 के विजेताओं को किया गया सम्मानित
बदाायूं / सैदपुर
किसी भी ग्रुप को चलाना और ग्रुप मेमबर्स को मोटिवेट करना आसान ही नही वल्कि बहुत मुशकिल काम होता है। ऐसे ही आईरा हमारी आवाज़ ग्रुप भी अपने आप में एक अलग ही तरह की पहचान बनाता चला जा रहा है। वैसे तो पत्रकारों से जुड़े इस ग्रुप में पत्रकारों के अलावा सामाजिक , राजनीतिक, शिक्षा, आध्यात्म, तकनीक, चिकित्सा और धार्मिक व विदेश से हर क्षेत्र से जुड़े लोग अपना-अपना सहयोग निरंतर देते रहते हैं, वहीं ग्रुप एडमिन जनाब फरहान अख्तर और ग्रुप एडमिन जनाब ज़ी शान सिद्दिक़ी साहब ग्रुप के अन्दर हमेशा कुछ न कुछ अलग करने की ख्वाहिश रखते हैं जिसमें सामान्य ज्ञान से जुड़ी क्विज कम्पटीशन हो या आज के ज्वलंत मुद्दों पर आधारित परिचर्चा हो जिसमें ग्रुप के दानिशवर मेम्बर्स अपनी अपनी राय रखकर मुद्दे के समाधान तक पहुंचने में अपना योगदान देते रहे हैं। ऐसे ही ग्रुप की तरफ से दो सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता ग्रुप एडमिन द्वारा रखी गईं थीं जिससे प्रभवित होकर तीसरी सामान्य ज्ञाान प्रतियोगिता जनाब गुलाम मुस्तफा द्वारा रखी गई थी जिसमें प्रथम,द्वितिय और तृतीय स्थान पाने सहभागियों को पुरस्कार रखे गये थे इसी क्रम में आज के.के.कान्वेंट स्कूल सैदपुर में क्विज प्रतियोगतिा के विजेताओं को कान्वेंट स्कूल के संरक्षक व समाजसेवी अनवर अली खान द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। क्विज 3 के पुरस्कार विजेता रहे जनाब साहिबे आलम, जनाब ईसार खान, जनाब जमाल अख्तर, जनाब एहतशाम उद्दीन,जनाब जमाल अख्तर रहे कुछ लोग जिन्होंने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया लेकिन पुरस्कार उनके द्वारा नामित लोगों ने ग्रहण किया, वहीं ग्रुप एडमिन ज़ीशान अहमद सिद्दिक़ी को भी ग्रुप में नये-नये प्रयोग के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मेहमान खुसूसी जनाब दाऊद अली साहब रहे कार्यक्रम की सदारत जनाब फिरोज खान व संचालन मेराज अहमद ने किया।
Sources:Saleem Raza
टिप्पणियाँ