दीपशिखा शिवेन्द्र सिंह(पिता)
देहरादून / कहते हैं जब हौसलों के पंख लग जाते हैं तो कामयाबी अपने आप कदम चूम लेती है। संसाधनों का होना या न होना फिर कोई मायने नहीं रखता ऐसे लोग उन लोगों के लिए मिसाल होते हैं जिनके पास अपार सम्पत्ति तो होती है लेकिन अपने करियर को फिर भी सजा संवार नहीं पाते,ऐसे ही मिसाल बनी हैं देहरादून के टर्नर रोड़ निवासी शिवेन्द्र सिंह की बेटी दीपशिखा जिन्होंने अपनी मेहनत के बल पर सीए की परीक्षा पास करके अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। आपको बता दें कि दीपशिखा के पिता देहरादून शहर में तकरीबन 30 सालों से आटो चलाकर अपने परिवार का पेट पाल रहे हैं , गौरतलब है कि दीपशिखा अपने माता-पिता की अकेली संतान हैं। पिता की आर्थिक स्थिति देखकर बचपन से ही दीपशिखा ने पढ़ाई की तरफ अपना ध्यान केन्द्रित किया। लावडल एकेडमी में शिक्षा ग्रहण करते हुए दीपशिखा ने प्राथमिक शिक्षा से लेकर हायर सेकेन्ड्री तक टाप किया जिसके चलते आज दीपशिखा ने सीए की परीक्षा पास कर न सिर्फ अपने परिवार को ही गौरवान्ति किया वल्कि समाज के लिए एक संदेश भी दिया है कि मेहनत के बल पर सफलता हासिल की जा सकती है बस सिर्फ हौंसले और दृढ़ निष्चय की जरूरत है।
टिप्पणियाँ