डेंगू प्रकोप को ध्यान में रखते हुए समाजसेवी अनवर अली खान ने तालाबों में छुड़वाई गमवोसिया मछली

 





सैदपुर / बदायूं  हमारे प्रदेश के कुछ जिलों में इस वक्त डेंगू जैसी जानलेवा महामारी का प्रकोप शुरू हो चुका है लेकिन शासन और प्रशासन हमेशा की तरह सुस्त रहता है यह कितना दुष्कर है के जब किसी महामारी की शुरुआत हो जाती है तब  स्वास्थ्य विभाग और नगर पंचायत नींद से जागते हैं| इसी सप्ताह जिला अधिकारी महोदय ने नगर क्षेत्र समिति सैदपुर का  दौरा किया था , उस  समय उन्हें गंदगी मिली थी जिसके चलते हुए उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर भी   करी थी ! भले ही नगर पंचायत समिति या स्वास्थ्य विभाग को अपनी फजीहत ना लगी हो लेकिन यह अफसोस का विषय है ? ऐसे में जब नगर पंचायत क्षेत्र समिति अध्यक्ष ने   सीएचसी को   गोद  लिया हुआ हो फिर भी स्वास्थ्य सेवाएं और साफ-सफाई पर गौर न किया जाए| लेकिन जिला अधिकारी के दौरे के बाद नगर क्षेत्र समिति ने तालाब की सफाई  करवा  दी| अब  तालाबों में  गमवोसिया मछली डालने की बारी थी लेकिन नगर पंचायत क्षेत्र समिति या स्वास्थ्य विभाग कोई कदम उठाता उससे पहले ही क्षेत्र के सुप्रसिद्ध समाजसेवी   अनवर अली खान ने  जनता के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए और डेंगू जैसी घातक जानलेवा बीमारी से क्षेत्र की जनता को बचाने के लिए तालाब में मछली डलवा डलवा कर जनहित में अच्छा काम किया है| क्षेत्र की जनता उनके इस कार्य की प्रशंसा कर रही है|



 Sources: सलीम रजा

टिप्पणियाँ