ब्लैकमेलिंग में हुई थी सोनम की हत्या, बदायूं के दो आरोपित गिरफ्तार

 


   हरिद्वार /  हरिद्वार के सिडकुल के सोनम हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है। दरअसल, ब्लैकमेल करने पर दो ग्राहकों ने उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाक्टर योगेंद्र सिंह रावत ने पुलिस कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बताया कि चुन्नी लाल उर्फ रिंकू और राहुल शर्मा निवासीगण बदायूं उत्तर प्रदेश घटना से पहली रात सोनम को अपने कमरे पर ले गए थे। उसी दौरान चुन्नीलाल और राहुल के पैसे गुम हो गए और उन्होंने सोनम पर चोरी का आरोप लगाया। सोनम ने इससे इंकार किया और ब्लैकमेल करते हुए कहा कि वह शोर मचा कर सबको असलियत बता देगी। जिस पर राहुल और चुन्नीलाल ने मिलकर सोनम की चुन्नी से उसका गला घोंट कर हत्या कर दी और रात के समय बोरे में उसका शव भरकर नाले में फेंक दिया था।

Sources:JNN

टिप्पणियाँ