उत्तराखंड में पांच दिन हल्की से मध्यम बारिश के हैं आसार
देहरादून / देहरादून समेत आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है। पर्वतीय क्षेत्रों में कई जगह बारिश के कारण लगातार हो रहे भूस्खलन से यातायात प्रभावित हो रहा है। चार धाम समेत कई अन्य मार्गों पर भूस्खलन का क्रम जारी है। मौसम विभाग ने अगले पांच दिन तक राज्य में हल्की से मध्यम बारिश का क्रम बने रहने के आसार जताए हैं। कहीं-कहीं तेज बारिश के भी आसार हैं। इसको देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।उत्तराखंड में रुक-रुककर हो रही तेज बारिश से पहाड़ों में दुश्वारियां बनी हुई हैं। गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे पर मलबा आने के कारण कई बार आवाजाही ठप होती रही। वहां तैनात जेसीबी दिनभर मलबा हटाने में जुटी हैं। इसके अलावा जौनसार-बावर क्षेत्र में भी कई मार्गों पर भूस्खलन के कारण घंटों आवाजाही बाधित रही। इधर, देहरादून में गुरुवार की शाम को शुरू हुई बारिश देर रात तक जारी रही। इसके बाद सुबह भी कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हुई। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक शनिवार से बुधवार तक प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
टिप्पणियाँ