महंत नरेंद्र गिरि मौत केस: सीबीआई आनंद गिरि को लेकर देहरादून हुई रवाना

 

 



महंत नरेंद्र गिरी मौत मामले की जांच कर रही सीबीआई आरोपी आनंद गिरि को लेकर देहरादून रवाना हो गई है। सीबीआई आनंद गिरि से देहरादून में पूछताछ करेगी। सूत्रों की मानें तो कथित वीडियो की बरामदगी के लिए सीबीआई आनंद गिरि को हरिद्वार स्थित सील आश्रम भी ले जा सकती है। हालांकि आद्या तिवारी और संदीप तिवारी को अभी प्रयागराज पुलिस लाइन में ही रखा गया है। यहां दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। आपको बता दें कि महंत नरेंद्र गिरि की मौत का राज उजागर करने के लिए सीबीआई ने कोर्ट के आदेश पर नैनी जेल में बंद आनंद गिरि, आद्या तिवारी और उनके बेटे संदीप तिवारी को सात दिन के लिए कस्टडी रिमांड पर ले लिया है। सीबीआई ने आनंद गिरि से अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी से लेकर मठ के संपत्ति विवाद के बारे में पूछताछ की, इसके बाद सीबीआई उसे देहरादून लेकर रवाना हो गई। 

सीबीआई जेल में 43 मिनट रुकी

आनंद गिरि समेत तीनों आरोपियों को नैनी जेल लेने पहुंची सीबीआई मंगलवार को 43 मिनट तक जेल परिसर में डटी रही। तीनों आरोपियों को भारी सुरक्षा के बीच प्रिजन वैन से पुलिस लाइन ले गई। इस दौरान आनंद गिरि समेत तीनों आरोपियों ने मीडिया से दूरी बनाए रखी। कस्टडी रिमांड पर लेने के लिए मंगलवार सुबह 09:10 बजे सीबीआई की छह सदस्यीय टीम नैनी सेंट्रल जेल पहुंची। जेल में सीबीआई टीम ने कोर्ट के कागजातों का मिलान कराने के साथ ही तीनों का मेडिकल कराया। सीबीआई टीम के कुछ सदस्य तीनों को लेकर प्रिजन वैन में लेते गए। इस दौरान जेल के मेन गेट से अंदर वाले गेट सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था।

टिप्पणियाँ