बदायूँ : सय्यद डिग्री कॉलेज सैदपुर में किया गया शिक्षक सम्मान समारोह
सैदपुर / बदायूँ / सय्यद डिग्री कॉलेज सैदपुर बदायूँ में शिक्षकों को किया गया सम्मानित लोकडाउन के चलते शिक्षकों की भूमिका अच्छी रही एवम ऑनलाइन क्लास कर समस्त छात्र छात्राओं को समय से अध्यन कराया जिसका परिणाम छात्र छात्राओं को अतिउत्तम प्राप्त हुआ , इस उपलक्ष्य में सय्यद शहाब अली ट्रस्ट में प्रबंध समिति के अध्यक्ष सय्यद शाहिद अली जी , प्रबंधक सय्यद मुजाहिद अली जी एवम प्राचार्य डॉ शैलेंद्र कुमार जी द्वारा शिक्षकों को सम्मानित किया गया जिसमे श्री अमित कुमार दीक्षित जी एवम श्री मति सहरिश इरम जी को प्रथम स्तर पर सम्मानित किया गया श्री दुष्यन्त कुमार वर्मा , श्री मिथुन कुमार सक्सेना , श्री आगाज़ खान को द्वितीय स्तर पर सम्मानित किया गया , श्री सोमेश कुमार मिश्रा , श्री मति हेमलता सक्सेना , श्री बिलाल अहमद , श्री मानवेन्द्र सिंह चौहान , श्री राहुल शर्मा एवं श्री अयाज़ खान को तृतीय स्तर पर सम्मानित किया गया साथ ही समस्त स्टाफ को उनके अच्छे व्यवहार , कार्यशैली एवम समय से पाठ्यक्रम को पूर्ण करने का आभार प्रकट करते हुए सभी का मनोबल बढ़ाया ।
रिपोर्ट ज़ीशान सिद्दीकी
टिप्पणियाँ