इंडिया कल्ट लाइफ़स्टाइल फैशन वीक का दो दिवसीय आयोजन का शुभारंभ
देहरादून / वीजी फैशन इंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित दो दिवसीय इंडिया कल्ट लाइफ़स्टाइल फैशन वीक के पांचवें एडिशन का शुभारंभ त्यागी रोड स्थित स्टार स्टार वुड होटल में किया गया ! फैशन वीक का शुभारंभ मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी व विशिष्ट अतिथि पूर्व राज्य मंत्री व सुप्रसिद्ध समाज सेविका सुश्री सारिका प्रधान ने दीप प्रज्वलित करके किया !
इस दो दिवसीय फैशन वीक में मोट पिक्स टेक्सटाइल और क्राफ्टेड मास्टरपीस का पारंपरिक व मॉडर्न पहनावा परिधानों का प्रदर्शन किया गया फैशन वीक के पहले दिन दिग्गजों डिजाइनरों के आकर्षक कलेक्शन स्कोर पहनकर मॉडल्स ने रैंप वॉक किया||
इवेंट्स के आयोजक विभोर गुप्ता ने बताया इस सीजन का मुख्य आकर्षण प्लस साइज और मिसेज कैटेगरी है| फैशन वी के दौरान देश भर की मॉडलों के अलावा देहरादून की मॉडलों ने रैंप वॉक किया !
कार्यक्रम आयोजन के पहले दिन नरेश गुप्ता, पार्षद भूपेंद्र kathait , अनिल कक्कड़ ,संजय मल वगैरह मौजूद थे !
टिप्पणियाँ