भारत-चीन बॉर्डर पर बाड़ाहोती में चीनी सैनिकों की घुसपैठ?
भारत-चीन बॉर्डर पर उत्तराखंड में बाड़ाहोती
में चीनी सैनिकों की क्या घुसपैठ हो रही है ? सीएम पुष्कर सिंह धामी से जब
यह सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस संबंध में अभी कोई जानकारी
नहीं है। कहा कि प्रदेश के सभी अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर सेना व आईटीबीपी के
जवान मुस्तैदी से तनात हैं। सीमा पर सड़कें भी ठीक हैं। कहा कि भविष्य में
अगर किसी भी तरह की घुसपैठ होती है तो हाईकमान को तुरंत ही सूचित कर दिया
जाएगा। भरोसा दिलाया कि प्रदेश में हर नागरिक और बॉर्डर पूरी तरह से
सुरक्षित हैं। सुशासन के सवाल पर सीएम ने बताया कि अफसरों को इस संबंध में
सख्त निर्देश दे दिए गए हैं। अफसरों को बता दिया गया है कि सरकार-शासन और
अफसरों के पास जनता या जनप्रतिनिधियों का काम आए या फरियाद, उनका तत्काल
निस्तारण किया जाए।
टिप्पणियाँ