पर्यटकों से पैक हुई पहाड़ों की रानी मसूरी, टैरिफ बढ़ने के बाद भी होटलों में 100 फीसद बुकिंग, लग रहा जाम

 


  मसूरी /  पर्यटकों का पसंदीदा हिल स्टेशन मसूरी इस वीकेंड पूरी तरह से पैक हो गया है। मसूरी होटल एसोसिएशन अध्यक्ष राकेश नारायन माथुर के अनुसार होटलों (Hotels) में 100 फीसद आक्यूपेंसी हो गई है। पर्यटकों  की भीड़ उमड़ने से यहां लगातार जाम की स्थिति भी बन रही है। शनिवार और रविवार को लगातार दो दिन की छुट्टी  के चलते शुक्रवार को काफी संख्या में पर्यटक मसूरी पहुंचे। इससे माल रोड समेत बाजार में देर रात तक रौनक नजर आई। देर रात तक पर्यटकों की आमद जारी थी।मसूरी और इसके आसपास के पर्यटक स्थल भट्ठा फाल, कंपनी गार्डन, जार्ज एवरेस्ट, गनहिल, चार दुकान, लालटिब्बा, कैंपटी फाल, बुरांशखंडा, धनोल्टी आदि पर्यटकों से गुलजार हो गए हैं। यमुनोत्री जाने वाले कई यात्री भी देहरादून-मसूरी-कैंपटी-यमुना पुल होकर आगे बढ़ रहे हैं। लोग खरीदारी को जगह-जगह उतर रहे हैं।इससे सड़क किनारे होटल, ढाबा व गेस्ट हाउस संचालकों के चेहरे पर भी रौनक लौटने लगी है। मसूरी होटल एसोसिएशन के महामंत्री संजय अग्रवाल ने कहा कि मसूरी के होटलों में शुक्रवार शाम तक 70 से 80 फीसद तक कमरे बुक हो चुके थे। शनिवार दोपहर तक यहां के सौ फीसद होटल बुक हो गए हैं।

टिप्पणियाँ