झारखंड से पकड़ा गया 21 लाख रुपये की साइबर ठगी करने वाला ठग

 


  देहरादून /  केवाइसी के नाम पर बुजुर्ग से ठगी करने वाले को एसटीएफ ने झारखंड के गिरीडीह से गिरफ्तार किया है। गिरीडीह साइबर अपराधियों का गढ़ माना जाता है। आरोपी ने बुजुर्ग से 21 लाख रुपये ठगे थे। आरोपी के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि वसंत विहार निवासी प्रमोद कुमार शर्मा की शिकायत पर 12 मार्च को मुकदमा दर्ज किया गया था। प्रमोद शर्मा का सिम बीएसएनएल का है। उन्हें एक व्यक्ति ने कॉल किया और खुद को बीएसनएल का अधिकारी बताया। फोन करने वाले ने मोबाइल की केवाइसी अपडेट करने की बात कही और नंबर बंद होने की बात कही। शर्मा उसकी बातों में आ गए। इसके बाद कथित बीएसएनएल अधिकारी ने शर्मा से एनी डेस्क एप डाउनलोड कराई गई। एप डाउनलोड कराने के बाद शर्मा से 10 रुपये का ऑनलाइन पेमेंट करने को कहा। इसके बाद शर्मा के खाते से करीब 21 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए। साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। एसएसपी एसटीएफ ने बताया कि जांच टीम ने केवाईसी के लिए फोन करने वाले आरोपी अमन मंडल निवासी गिरीडीह, झारखंड को गिरफ्तार किया है। आरोपी से मोबाइल फोन, जिस नंबर से पीड़ित को फोन किया गया उसका सिम, पांच बैंक पासबुक, फर्जी आधार कार्ड, कई एटीएम कार्ड समेत कई फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं।


टिप्पणियाँ