भगोड़े शाइन सिटी के मालिकों पर पांच लाख का इनाम, आसिफ व राशिद पर 5-5 लाख का इनाम

 


  आर्थिक धोखाधड़ी के आरोपी शाइन सिटी ग्रुप ऑफ कंपनीज के दोनों मालिकों राशिद नसीम और आसिफ नसीम पर सरकार ने पांच-पांच लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। गृह विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार राशिद और आसिफ  के अलावा पांच अन्य अभियुक्तों आशीष कनौजिया, नितिन जायसवाल, जसीम खां, अभिषेक यादव और मोहम्मद शाहिद की गिरफ्तारी पर भी एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है।अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि फ्लैट देने के नाम पर शाइन सिटी ग्रुप ऑफ कंपनीज ने बड़ी संख्या में लोगों को ठगी का शिकार बनाया। प्रदेश के विभिन्न जिलों में 284 मामले दर्ज हैं। इन मुकदमों में कुल 57 लोग नामजद थे, जिसमें से 50 अभियुक्त गिरफ्तार किए जा चुके हैं। बाकी सात अभियुक्तों में राशिद और आसिफ के अलावा आशीष कनौजिया, नितिन जायसवाल, जसीम खां, अभिषेक यादव और मोहम्मद शाहिद शामिल हैं। अवस्थी ने बताया कि यूपी के विभिन्न जिलों में दर्ज मुकदमों की विवेचना उच्च न्यायालय के आदेश पर आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन कर रहा है।उधर, वाराणसी पुलिस ने शाइन सिटी घोटाले के एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। वाराणसी के पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने बताया कि आरोपी का नाम मुश्ताक आलम है, जिसे बिहार के सीवान से वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच की टीम ने पकड़ा है।


टिप्पणियाँ