मेरठ: मेरठ के अरहान अहमद को जेईई में 62 वीं रैंक
शुक्रवार को जारी हुए जेईई एडवांस के रिजल्ट में मेरठ में अरहान अहमद ने 62 वीं रैंक पाते हुए पहला स्थान प्राप्त किया है। अरहान अहमद फिटजी सेंटर के स्टूडेंट हैं। अरहान के पिता कलीन ए सिद्धकी बीएसएनएल में कार्यरत हैं। अरहान ने जेईई मेंस में 683 भी रैंक हासिल की थी। अरहान की मेरठ में अब तक की सबसे बेस्ट बैंक मानी जा रही है। सेंटर हेड कुमार गौरव के अनुसार अरहान ने बेस्ट रैंक पाकर मेरठ का नाम रोशन किया है। पल्लवपुरम निवासी अरहान की इस सफलता पर पूरे परिवार में खुशी का माहौल है।
Sources:HindustanSamachar
टिप्पणियाँ