उत्तर प्रदेश : 75,000 लाभार्थियों को PMAY-U के तहत 75 जिलों में पीएम मोदी ने सौंपी घरों की चाबियां
लखनऊ / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में 75,000 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी (पीएमएवाई-यू) घरों की चाबियां डिजिटल रूप से सौंपी। वह उत्तर प्रदेश में योजना के लाभार्थियों के साथ भी बातचीत भी की है। प्रधानमंत्री आवास योजना ने 17.3 लाख घरों को मंजूरी दी है। अब तक 8.8 लाख लाभार्थियों को मकान दिए जा चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज लखनऊ के दौरे पर हैं। उत्तर प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं, इसके कारण पीएम मोदी का लखनऊ दौरा काफी अलम माना जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आजादी के 75वें वर्ष के मौके पर मनाए जा रहे अमृत महोत्सव में शामिल हुए साथ ही इसके तहत आयोजित ‘‘नया शहरी भारत: शहरी परिदृश्य में बदलाव’’ सम्मेलन-सह-प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि लखनऊ में अर्बन कॉन्क्लेव का आयोजन अन्य उभरते और आने वाले शहरों के साथ इस शहर की एक नई तस्वीर खींचने में मदद करेगा। पीएम ने नए भारत का सपना देखा है। इसके लिए वह लगातार काम कर रहे हैं। भारत उनके सपने को साकार होते देख रहा है।
टिप्पणियाँ