उत्तर प्रदेश : 75,000 लाभार्थियों को PMAY-U के तहत 75 जिलों में पीएम मोदी ने सौंपी घरों की चाबियां

 


 

लखनऊ /  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में 75,000 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी (पीएमएवाई-यू) घरों की चाबियां डिजिटल रूप से सौंपी। वह उत्तर प्रदेश में योजना के लाभार्थियों के साथ भी बातचीत भी की है। प्रधानमंत्री आवास योजना ने 17.3 लाख घरों को मंजूरी दी है। अब तक 8.8 लाख लाभार्थियों को मकान दिए जा चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज लखनऊ के दौरे पर हैं। उत्तर प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं, इसके कारण पीएम मोदी का लखनऊ दौरा काफी अलम माना जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आजादी के 75वें वर्ष के मौके पर मनाए जा रहे अमृत महोत्सव में शामिल हुए साथ ही इसके तहत आयोजित ‘‘नया शहरी भारत: शहरी परिदृश्य में बदलाव’’ सम्मेलन-सह-प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।

Lucknow: PM Narendra Modi digitally handover keys of Pradhan Mantri Awas Yojana - Urban (PMAY-U) houses to 75,000 beneficiaries in 75 districts of Uttar Pradesh. He also interacts with beneficiaries of the scheme in Uttar Pradesh, virtually

 

 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि लखनऊ में अर्बन कॉन्क्लेव का आयोजन अन्य उभरते और आने वाले शहरों के साथ इस शहर की एक नई तस्वीर खींचने में मदद करेगा। पीएम ने नए भारत का सपना देखा है। इसके लिए वह लगातार काम कर रहे हैं। भारत उनके सपने को साकार होते देख रहा है।

Pradhan Mantri Awas Yojana has sanctioned 17.3 lakh houses. 8.8 lakhs beneficiaries have been given houses so far. More will be given today by PM: Union Min Hardeep Singh Puri in Lucknow PM will digitally handover keys of PMAY-U houses to 75,000 beneficiaries in 75 dists of UP
 
 

 
Organising Urban Conclave in Lucknow will help in drawing a new picture of this city along with other rising & upcoming cities. PM has seen a dream of new India. He has been working for it continuously. India is witnessing his dream being fulfilled: Defence Minister Rajnath Singh
 

 

टिप्पणियाँ