बिजनौर : शिक्षिका की गोली मारकर हत्‍या

 


 बिजनौर /  बिजनौर शहर के साकेत कॉलोनी में शुक्रवार सुबह एक शिक्षिका की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। काफी देर के बाद पुलिस महिला टीचर की शिनाख्त कर पाई। पुलिस हत्‍याकांड में जुट गई है। कई लोगों से पूछताछ की जा रही है।मृतका की शिनाख्त प्रिया शर्मा पत्नी कमल शर्मा निवासी भटवली कॉलोनी थाना सिविल लाइन जिला मुरादाबाद के रूप में हुई है।

 मृतका के पिता गणेश शर्मा बिजनौर के वीआईपी कॉलोनी में रहते हैं। तीन साल पूर्व प्रिया शर्मा की शादी हुई थी। 5 जनवरी 2021 से उसका पति से विवाद चल रहा था। वह अपने पिता के घर रह रही थी। एक कॉलेज में टीचिंग करती थी। सुबह वह स्कूल के लिए निकली थी। प्रिया शर्मा के भाई अभिलाष की पिछले साल हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। बड़ी बहन संगीता की शादी चांदपुर में हुई है और वह स्कूल टीचर है। पुलिस पति से विवाद समेत कई बिंदु पर जांच कर रही है।सूचना के बाद एसपी और एएसपी सिटी ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस आसपास के घरों की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। कोतवाली शहर क्षेत्रान्तर्गत साकेत कॉलोनी में शुक्रवार सुबह 10 बजे 32 वर्षीय एक युवती की अज्ञात बाइक सवार दो व्यक्तियों ने गोली मार कर हत्या कर दी। 

गोली युवती के सिर में सटाकर मारी गई है। मृतका की पहचान के प्रयास किये जा रहे है।पुलिस ने मौके से मोबाइल और पर्स का कब्जे में लिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज व स्थानीय लोगों से पूछताछ के आधार पर हत्या के कारण जानने में जुटी है। एसपी डॉ धर्मवीर सिंह, एएसपी सिटी डॉ प्रवीण रंजन सिंह ने स्थानीय पुलिसबल के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। महिला की हत्या से कॉलोनी में हड़कंप मच गया। गोली की आवाज सुनकर मोहल्ले वासी घटनास्थल पर जमा हो गए। एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया युवती के हत्या के खुलासे के लिए तीन टीमों को लगाया गया है। जल्‍द ही हत्‍याकांड का राजफाश कर दिया जाएगा।



टिप्पणियाँ