देहरादून: अमित शाह को काले झंडे दिखाने घंटाघर पहुंचे एनएसयूआइ कार्यकर्त्ता,गिरफ्तार

 


 देहरादून /  केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह उत्तराखंड के एक दिनी दौरे देहारदून पहुंचे हैं। उनको काले झंडे दिखाने के लिए एनएसयूआइ के कार्यकर्त्ता घंटाघर पहुंचे। हालांकि, पहले से ही मुस्तेद रही पुलिस ने कार्यकर्त्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। आपको बता दें कि कुछ ही देर में अमित शाह आयोजन स्थल पर पहुंचेंगे, जहां वे घसियारी योजना को लान्च करेंगे।

टिप्पणियाँ