जनसंघ का 70वां स्थापना दिवस बीजेपी मुख्यालय में मनाया गया

 


 भोपाल /   मध्य प्रदेश बीजेपी ने गुरुवार को सभी मंडलों में दीपक से कमल तक थीम पर जनसंघ का 70 वां स्थापना दिवस मनाया। बीजेपी की यात्रा के प्रतीक के रूप में सार्वजनिक स्थानों, चौक चौराहो और प्रमुख बाजारों में कमल की आकृति की रंगोली बनाकर दीप जलाएं। भोपाल स्थित बीजेपी कार्यालय में भी दीप, कमल और रंगोली बनाकर दीप जलाएं।इस अवसर पर मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नेतृत्व में आज के ही दिन जनसंघ की स्थापना हुई थी। आज 70 वर्ष पूरे हो रहे है। पूरे मध्य प्रदेश में प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता कमल का चिन्ह बनाकर दीपक प्रज्जवलित कर रहे है।उन्होंने आगे कहा कि दीपक जलाकर जनसंघ से कमल यात्रा पूरे प्रदेश में मनाई जा रही है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि बीजेपी वरिष्ठ नेताओं का सम्मान किया जाएगा। इस संकल्प के साथ सभी लोग आगे बढ़ेगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम भारत को बेरोजगारी, भ्रष्टाचार से मुक्त बनाना चाहते है।

टिप्पणियाँ