महान अन्वेषक पंडित नैन सिंह को जयंती पर किया याद
जोहार शौका वरिष्ठ नागरिक समिति ने सर्वे ऑफ इंडिया के जीबीओ परिसर सर्वे चौक ईसी रोड में महान अन्वेषक पंडित नैन सिंह की जयंती पर उनकी प्रतिमा का मार्ल्यापण किया। सेवानिवृत्त आईएस एसएस पांगती ने बताया कि एक समय जब तिब्बत में प्रवेश करना बहुत मुश्किल था। तब पंडित नैन सिंह और अन्य भारतीय अन्वेषकों ने तिब्बत जैसे दुर्गम भौगोलिक क्षेत्र की पैदल यात्रा की और कदम दर कदम तिब्बत को नापते हुए सर्वेक्षण संबंधी उत्तदायित्वों को सफलतापूर्वक पूरा किया। इस अवसर पर सर्वे ऑफ इंडिया के अधिकारी समिति के अन्य सदस्यों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके योगदान की चर्चा की। उपस्थित लोगों में डा. केएस धर्मयुक्त, नीरज गुर्जर निदेशक जी एण्ड आरबी, वीरेंद्र दत अधीक्षक सर्वेक्षक, दिनेश चंद्र मंमगई प्रभारी अधिकारी मुख्यालय, अरुण कुमार प्रभारी पुस्तकालय-संग्रहालय आदि उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ