श्रीनगर : जंगलों में 15 दिनों से जारी है तलाशी अभियान , पुंछ में सुरक्षाकर्मियों की आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़
श्रीनगर / जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों का आमना-सामना हुआ। जिसके तुरंत बाद ही सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी की। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों को खुफिया सूत्रों से पता चला कि पुंछ के मेंढर इलाके में आतंकवादी छिपे हुए थे। जिसके तुरंत बाद ही तलाशी अभियान चलाया गया। इससे पहले भी रविवार को पुंछ इलाके में सुरक्षाकर्मियों और आतंकवादियोंं के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें एक पाकिस्तानी आतंकवादी मारा गया और तीन सुरक्षाकर्मी जख्मी हो गए। बीते दिनों मेंढर के भट्टा दुर्रियां जंगल से भारी गोलीबारी और विस्फोट की खबरें थीं।पुंछ और राजौरी में छिपे आतंकवादियों का पता लगाने के लिए चलाया जा रहा व्यापक तलाश अभियान 15वें दिन भी जारी रहा। इसी दौरान एक वन्य क्षेत्र से भारी गोलीबारी की खबर भी सामने आई। ऐसा माना जा रहा है कि आतंकवादी जंगल के भीतर गुफाओं में छिपे हुए हैं। हालांकि 11 अक्टूबर से आतंकवादियों की तलाश शुरू की गई थी। इस दौरान 2 जेसीओ समेत सेना के 9 जवान शहीद हो गए तथा 3 सुरक्षाकर्मी जख्मी हो चुके हैं।आपको बता दें कि तलाशी अभियान के मद्देनजर जम्मू-राजौरी राजमार्ग पर मेंढर और थानामंडी के बीच यातायात सोमवार को 10वें दिन भी एहतियातन बंद है।
टिप्पणियाँ