भाजपा के अंदर असमंजस की स्थिति,कांग्रेस में आना चाहते हैं कई लोग: हरीश रावत
उत्तराखंड में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं ऐसे में भाजपा और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा है। हालांकि आम आदमी पार्टी के चुनावी मैदान में उतरने के बाद उत्तराखंड में भी मुकाबला दिलचस्प हो सकता है।
इन सब के बीच कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री और उत्तराखंड के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने भाजपा को लेकर बड़ा बयान दिया है। हरीश रावत ने कहा कि दरवाज़ा समय पर खोलना पड़ता है। अगर हमें लगता है कि किसी को लाने से चुनाव में फायदा है, तो उस पर विचार करेंगे... आज भाजपा के अंदर एक भगदड़ की स्थिति है। भाजपा के ऐसे कई लोग हैं जो कांग्रेस में आना चाहते हैं।
कुछ दिन पहले ही कांग्रेस ने राजस्थान के कैबिनेट मंत्री हरीश चौधरी को पंजाब और चंडीगढ़ के लिए अपना नया प्रभारी नियुक्त किया। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हरीश चौधरी की नियुक्ति की। वह उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की जगह पंजाब का प्रभार देखेंगे।रावत को आखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रभारी पद की जिम्मेदारी से मुक्त किया गया है, हालांकि उन्हें कांग्रेस कार्य समिति का सदस्य बनाये रखा गया है। वेणुगोपाल ने यह भी कहा कि पार्टी, महासचिव के तौर रावत के योगदान की सराहना करती है।
टिप्पणियाँ