सरकार के आगे अब गिड़गिड़ाउंगा नहीं,किसानों के लिए कोर्ट जाऊंगा: वरूण गांधी
बरेली / बरेली के बहेड़ी में पीलीभीत सांसद वरूण गांधी ने चेतावनी दी है कि अगर किसानों के अधिकार छीनकर उनका शोषण किया जाता है।तो अब वह सरकार के आगे गिङगिङाऊंगा नही बल्कि किसानों के लिए कोर्ट जाऊंगा।उन्होंने कहा कि मैं किसानों के लिए कोर्ट जाकर भ्रष्टाचार व किसानों के शोषण में शामिल अधिकारियों पर एफआईआर कराऊंगा, शुक्रवार को यह चेतावनी बहेङी मंडी समिति मे किसानो के धान तुलाई की स्थिति देखने निरीक्षण को पहुचे स्थानीय सांसद वरूण गांधी ने दी। किसानों के मुद्दे पर अपनी ही पार्टी के इतर बयान दे रहे वरूण गांधी यहाॅ भी किसानो के मुद्दे पर काफी नाराज दिखे।
कई किसानों ने बताया कि आज ही तौल शुरू की गयी है वो भी आपके आने की सूचना मिलने पर तो उन्होने मौजूद अफसरों से कहा कि शर्म नही आती किसान बाढ से पहले ही परेशान है और तुम उसको और परेशान कर उसका शोषण कर रहे हो। उन्होने अपने प्रतिनिधि को 24 घंटे मंडी पर मौजूद रहकर धान तुलाई की स्थिति से उन्हे लगातार अवगत कराते रहने के निर्देश दिये।
टिप्पणियाँ