रतलाम: पाइप गोदाम में लगी भीषण आग,आस-पास के घर करवाएं खाली

  


भोपाल /   मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के मोहन नगर क्षेत्र में गुरुवार सुबह पाइप गोदाम में भीषण आग लग गई। जानकारी के मुताबिक प्लास्टिक पाइप  गोदाम रिहायशी इलाके और पेट्रोल पंप के पास है। मोहन नगर के कुछ घर भी आग और धुएं से प्रभावित हुए हैं। आपको बता दें कि प्रशासन ने रिहायशी इलाके को खाली करवा दिया है। आग की लपटें और काला धुआं शहर में काफी दूर से दिखाई दे रहा है। वहीं दमकल की 7-8 गाड़ियां आग बुझाने के प्रयास कर रही हैं।  यह गोदाम पगारिया ट्रेडर्स का है जिसमें कृषि उपयोग के PVC पाइप और केबल थी।वहीं घटना स्थल पर भारी भीड़ एकत्रित होने पर पुलिस प्रशासन ने सबको हटाया है। पेट्रोल पंप और रिहायशी इलाके में आग नहीं फैले इसके लिए पुलिस प्रशासन और दमकल कर्मी लगातार आग बुझाने में जुटे हुए हैं। रिहायशी इलाका होने की वजह से आग बुझाने में दमकल टीम को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।


टिप्पणियाँ

Popular Post