भारतीय सीमा में घुसा नेपाली हवाई जहाज, खुफिया एजेंसियां अलर्ट
सीमा पर अक्सर नेपाली हवाई जहाज दिखते हैं। कभी-कभार ये जहाज भारतीय सीमा में घुस आते हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को एक नेपाली जहाज सोनौली कस्बे के उपर से उड़ते दिखा। इसको लेकर भारतीय खुफिया एजेंसियां अलर्ट हो गईं।बुद्धा एयरलाइंस के भैरहवा स्टेशन मास्टर दर्शन धीमरे ने बताया जब कभी नार्थ में मौसम खराब होता है तो प्लेन को लैंडिंग के लिए साउथ से आना होता है। साउथ में भारत की सीमा पड़ती है। प्लेन का पायलट गोरखपुर, वाराणसी एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल से परमिशन लेकर भारतीय एरिया में उड़ान करता है।
भारतीय रडार पर तुरंत मिलती है सूचना
जब कभी कोई विदेशी जहाज भारतीय सीमा में घुसता है तो भारतीय रडार पर तुरंत
सूचना मिल जाती है। कई वर्ष पहले एक नेपाली जहाज मौसम खराब होने के कारण
भारतीय सीमा में घुस आया था। भारतीय रडार को जब सूचना मिली तो भारत के
विदेश मंत्रालय ने नेपाल सरकार से इस पर जवाब मांगा था।
सीमा सटे भैरहवा एयरपोर्ट होने से होती है दिक्कत
सीमा से सटे नजदीक भैरहवा एयरपोर्ट होने के कारण बार-बार नेपाली हवाई
जहाजों को यह परेशानी होती है। इसके समाधान के लिए उच्च स्तर पर वार्ता चल
रही है।
टिप्पणियाँ