दिल्ली : बीच सड़क पर युवती की चाकू मारकर हत्या

 

 


 

राजधानी दिल्ली में द्वारका जिले के बिंदापुर इलाके में एक 22 वर्षीय युवती की चाकू मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। हत्या के पीछे युवती के प्रेमी का हाथ होने का शक है, जो उससे एकतरफा प्यार करता था।जानकारी के अनुसार, मंगलवार को सुबह उत्तम नगर के मटियाला रोड पर 22 वर्षीय युवती की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान डॉली बब्बर के रूप में हुई है, जो अपने परिवार के साथ ई ए/14 ओम विहार, उत्तम नगर में रहती थी।आज सुबह घर से निकलने से पहले डॉली ने अपने माता-पिता से कहा था कि वह अपने किसी दोस्त से मिलने जा रही है और कुछ देर बाद पुलिस को उसका शव मटियाला रोड के पास मिला। इस हत्याकांड में तीन युवकों के शामिल होने की आशंका है।

 

Delhi: A 22-year-old woman stabbed to death by a man, who is suspected to be her jilted lover, in Bindapur area of Dwarka district. Details awaited.
Prima facie we came to know that there was a friendship between them but due to some reason that broke off and then in anger the accused called her to meet via some common friends and then executed this act. Further probe underway: Shankar Chaudhary, DCP Dwarka

 
 
 

टिप्पणियाँ