यूपी एटीएस ने बांग्लादेश और म्यांमार से मानव तस्करी करने वाले गिरोह का किया खुलासा,चार गिरफ्त में
अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि यह अहम सूचना मिली थी कि इस गिरोह का एक व्यक्ति तीन बांग्लादेशी नागरिकों के साथ राजधानी एक्सप्रेस 02314 नई दिल्ली से आ रहे हैं। इस पर एटीएस की फील्ड यूनिट वाराणसी में मंगलवार रात मुगलसराय के पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन पर इन लोगों से प्रारंभिक पूछताछ की। इसके बाद संदिग्ध प्रतीत होने पर इन्हें एटीएस मुख्यालय लखनऊ लाया गया। जहां पूछताछ के बाद इन्हें नियम अनुसार गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार किए गए चार लोगों में से एक मिथुन मंडल पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले का निवासी है। अन्य तीन बांग्लादेशी हैं। गत 25 अक्टूबर को सभी दिल्ली से साउथ अफ्रीका के लिए निकलने वाले थे, लेकिन हवाई अड्डे पर इमीग्रेशन चेक में समस्या आ गई। इसलिए उस दौरान पकड़े नहीं जा सके। हालांकि, देर से ही सही सभी आरोपित पुलिस की पकड़ में आ गए।
टिप्पणियाँ