किसान आंदोलनः जसपुर मंडी में राकेश टिकैत किसान महापंचायत को आज करेंगे संबोधित

 


  कृषि उत्पादन मंडी समिति प्रांगण में बुधवार को किसान महापंचायत होगी। महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत और अन्य शीर्ष किसान नेता आएंगे। भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों ने महापंचायत की तैयारियां पूरी कर ली हैं। भारतीय किसान यूनियन युवा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरजीत ढिल्लो ने कृषि उत्पादन मंडी समिति प्रांगण में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि बुधवार को यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत सहित अन्य शीर्ष किसान नेता कृषि उत्पादन मंडी समिति में आयोजित किसान महापंचायत को संबोधित करेंगे।महापंचायत की व्यवस्था बनाए रखने के लिए डेढ़ सौ स्वयंसेवक तैयार किए गए हैं। ये स्वयंसेवक लंगर, महापंचायत और ट्रैफिक व्यवस्था में सहयोग करेंगे। मंच पर लगभग 100 किसान नेता बैठेंगे। गायक भी आएंगे। महापंचायत में यूपी के कई जिलों और उत्तराखंड प्रदेश के सभी जिलों के किसान प्रतिभाग करेंगे।महापंचायत से पूर्व भारतीय किसान यूनियन के संस्थापक महेंद्र सिंह टिकैत के जन्मदिन पर हवन यज्ञ किया गया। उन्होंने बताया कि किसी भी राजनीतिक दल को मंच साझा नहीं करने देंगे। किसान नेताओं का उद्बोधन सुनने के लिए नगर में सुभाष चौक तक लाउडस्पीकर लगाए गए हैं। वहां प्रेम सहोता, शीतल सिंह बड़बाल, देवेंद्र सिंह, सुखबीर सहोता, सुखबीर भुल्लर, मनजिंदर सिंह, जगबीर सिंह, अमनप्रीत सिंह आदि थे।


टिप्पणियाँ