उत्तराखंड:चर्चाओं का बाजार गर्म, एक ही फ्लाइट में दिल्ली रवाना हुये मंत्री हरक,विधायक काऊ और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह
उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत, विधायक उमेश शर्मा काऊ और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह एक ही फ्लाइट से दिल्ली रवाना हुए हैं। जिसके बाद उत्तराखंड के लेकर दिल्ली तक सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है।फिलहाल ऐसा बताया जा रहा है कि हरक सिंह रावत और उमेश शर्मा काऊ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के मुलाकात करने गए हैं। लेकिन पिछले दिनों पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और उनके विधायक पुत्र संजीव आर्य की कांग्रेस में वापसी के बाद अब शनिवार को हरक सिंह, उमेश शर्मा काऊ और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह को एक साथ देख सियासी गलियारों में तमाम तरह की बातें तैर रहीं हैं।वहीं यह भी चर्चा हो रही है कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व हरक सिंह को अहम जिम्मेदारी सौंप सकता है और इसीलिए शनिवार को उन्हें विधायक उमेश शर्मा काऊ के साथ दिल्ली बुलाया गया है। इन दिनों उत्तराखंड में भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों में नेताओं के दल-बदल का दौर जारी है। कुछ समय पहल ही निर्दलीय विधायक प्रीतम पंवार भाजपा में शामिल हो चुके हैं। वहीं पुरोला से कांग्रेस के विधायक रहे राजकुमार भी भाजपा के चले गए हैं। दूसरी ओर पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और उनके विधायक पुत्र संजीव आर्य की कांग्रेस में वापसी हुई है।
टिप्पणियाँ