लखीमपुर कांड: सुबह ही घर पर चस्पा की थी नोटिस, सरेंडर करने जा रहे अंकित दास और गनर को पुलिस ने उठाया
लखीमपुर खीरी हिंसा में आरोपी अंकित दास
और उसके गनर को आज पुलिस ने उस वक्त हिरासत में ले लिया जब वह कोर्ट में
सरेंडर करने की फिराक में था। इसके थोड़ी ही देर पहले अंकित के लखनऊ स्थित
आवास पर एसआईटी की ओर से नोटिस चस्पा कर उसे बयान दर्ज कराने के लिए
क्राइम ब्रांच के लखीमपुर खीरी स्थित दफ्तर बुलाया गया था। नोटिस में अंकित को बयान दर्ज कराने के
लिए आज ही यानी 13 अक्टूबर की ही तारीख दी गई थी। इसके थोड़ी देर बाद
लखीमपुर में अंकित के क्राइम ब्रांच के दफ्तर पहुंचने की सूचना आई। बताया
जा रहा है कि उसके साथ कई वकील भी हैं। फिलहाल क्राइम ब्रांच के दफ्तर में
अंकित से पूछताछ हो रही है। पुलिस ने उसके साथ ही उसके निजी गनर लतीफ को भी
हिरासत में लिया है। दोनों को क्राइम ब्रांच के दफ्तर ले जाया गया है।
अंकित पर तीन अक्टूबर को लखीमपुर में हुई हिंसा के दौरान घटनास्थल पर
मौजूद रहने का आरोप है। वह इस मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी और केंद्रीय
गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा का करीबी बताया
जाता है। लखीमपुर हिंसा के दौरान किसानों को कुचलने वाली थार जीप के
पीछे-पीछे चल रही फार्रच्यूनर अंकित दास के नाम रजिस्टर्ड बताई जा रही
है। पुलिस अंकित के ड्राइवर से पहले ही पूछताछ
कर चुकी है। बुधवार सुबह पुलिस ने अंकित के नाम जारी नोटिस को उनके आवास
पर चस्पा किया। उधर, लखीमपुर हिंसा मामले में मुख्य आरोपी और केंद्रीय
गृहराज्य मंत्री आशीष मिश्रा की पुलिस रिमांड का आज दूसरा दिन है। पुलिस
आशीष से लखीमपुर हिंसा के राज उगलवाने के लिए पूछताछ कर रही है। तीन
अक्टूबर को लखीमपुर में हुई हिंसक झड़प में चार किसान, भाजपा कार्यकर्ता
और पत्रकार सहित कुल आठ लोगों की मौत हो गई थी।इस मामले में किसानों को थार जीप से
कुचलकर हत्या किए जाने का आरोप लगा है। यह थार जीप केंद्रीय गृहराज्य
मंत्री अजय मिश्रा टेनी की थी। घटना के बाद वायरल हुए कई वीडियो में थार
जीप के पीछे-पीछे एक फार्रच्यूनर भी जाती दिख रही है। आरोप है कि यह
फार्रच्यूनर अंकित दास की है। किसानों का आरोप है कि घटना के वक्त मंत्री
का बेटा आशीष मिश्रा मौजूद था। किसानों की मौत के लिए वही जिम्मेदार है।
वहीं मंत्री अजय मिश्र टेनी शुरू से अपने बेटे आशीष को निर्दोष बता रहे
हैं। इसी घटना के दौरान अंकित दास पर भी मौजूद रहने के आरोप लगे हैं। माना
जा रहा है कि अंकित से पूछताछ में लखीमपुर घटनाक्रम के बारे में कई ऐसी
जानकारियां मिल सकती हैं जो अभी तक पुलिस के पास नहीं हैं। अंकित दास के रूप में पुलिस ने लखीमपुर
कांड में चौथी गिरफ्तारी की है। इसके पहले इस मामले में लवकुश, आशीष पांडेय
और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा 'टेनी' के बेटे आशीष मिश्रा को
गिरफ्तार किया जा चुका है। उधर, राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस
के कई वरिष्ठ नेताओं ने बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से लखीमपुर
हिंसा मामले को लेकर मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में प्रियंका गांधी के
अलावा राज्यसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व रक्षा
मंत्री ए के एंटनी और वरिष्ठ नेता ग़ुलाम नबी आज़ाद शामिल रहे। लखीमपुर
हिंसा मामले को लेकर कांग्रेस शुरू से मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा के पिता
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त करने की मांग कर
रही है।
टिप्पणियाँ