आला हजरत उर्स : आज से तीन दिन रहेगा भारी वाहनों पर प्रतिबंध, रूट डायवर्जन लागू

 


  बरेली /  आला हजरत के उर्स को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन लागू कर दिया है। शनिवार से तीन दिन तक शहर में सभी दिशाओं से भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
उर्स के दौरान परसाखेड़ा, मिनी बाईपास, रामगंगा तिराहा और सेटेलाइट से वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा। तीन और चार अक्तूबर को सिविल लाइंस में तीन पहिया और चार पहिया वाहन भी प्रवेश नहीं कर सकेंगे। इसे लेकर एसपी ट्रैफिक राममोहन सिंह ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में ट्रैफिक पुलिस की बैठक लेकर आवश्यक दिशानिर्देश दिए। उन्होंने बताया कि तीन और चार अक्तूबर को ऑटो, मैजिक, टेंपो और निजी हल्के वाहन कुतुबखाना, नावल्टी, सिकलापुर से नावल्टी, कोहाडा़पीर से कुतुबखाना और चौपुला से सुभाषनगर की ओर नहीं जा सकेंगे।

    - मुरादाबाद, रामपुर, नैनीताल की ओर से लखनऊ की ओर जाने वाले भारी वाहन परसाखेड़ा से बड़ा बाईपास होकर गुजारे जाएंगे। अगर कोई वाहन यहां से शहर में अंदर पहुंचेगा तो उसे मिनी बाईपास से नैनीताल रोड की ओर डायवर्ट करके बड़ा बाईपास पर भेजा जाएगा।
    - लखनऊ से दिल्ली और नैनीताल की ओर जाने वाले सभी भारी वाहन नेशनल हाईवे पर इन्वर्टिस तिराहा से बड़ा बाईपास होकर आगे जा सकेंगे।
    - रामपुर, पीलीभीत, नैनीताल और बरेली से बदायूं की ओर जाने वाले वाहन इन्वर्टिस तिराहा से फरीदपुर, बुखारा मोड़, रामगंगा तिराहा होकर आगे जाएंगे। बदायूं की ओर से आने वाले भारी वाहन बुखारा मोड़ से फरीदपुर होकर आगे जा सकेंगे। करगैना रोड पर इन वाहनों का प्रवेश नहीं होगा।


    - सेटेलाइट से कोई भारी वाहन शहरी क्षेत्र में प्रवेश नहीं करेगा।


    - उर्स के दौरान रामपुर, मुरादाबाद और दिल्ली की ओर जाने वाली सभी रोडवेज बसों का संचालन सेटेलाइट बस अड्डे से होगा।

आठ स्थानों बनेगी पार्किंग


जायरीन के वाहन उर्स के दौरान शहर में आ-जा सकेंगे, मगर उनके लिए आठ स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। जीआईसी में कार समेत अन्य छोटे वाहन खड़े होंगे। रेलवे मनोरंजन सदन में ट्रैक्टर ट्ऱॉली और कार पार्क की जाएंगी। अनाथालय/डीएवी कॉलेज की पार्किंग में पत्रकारों और वीआईपी लोगों के वाहन खड़े किए जाएंगे। रेलवे यार्ड सुभाषनगर के फुल हो जाने पर सड़क के दोनों ओर ट्रैक्टर ट्रॉलियों और बसों की पार्किंग कराई जाएगी। बिशप मंडल इंटर कॉलेज ग्राउंड में बसों, ट्रैक्टर ट्रॉलियों और हल्के वाहनों की पार्किंग होगी। यह ग्राउंड भरने के बाद मैथोडिस्ट कॉलेज ग्राउंड में पार्किंग होगी। सेटेलाइट की ओर से आने वाले भारी वाहन मौलाना आजाद इंटर कॉलेज में खड़े कराए जाएंगे। आवश्यकता पड़ने पर पुरानी जिला जेल के परिसर और सड़क किनारे पार्किंग कराई जाएगी। किला पुल से चौकी चौराहे के बीच विषम परिस्थितियों में कुल वाले दिन ही पार्किंग कराई जाएगी। किसी भी दिशा से आने वाले वाहनों को चौपुला तक आने के बाद जीआईसी, मनोरंजन सदन और अयूब खां चौराहे की ओर मोड़ा जाएगा।


मथुरापुर के लिए डायवर्जन


मथुरापुर में अपराह्न तीन बजे से रात तीन बजे तक कुल होता है। इसके लिए चौपुला के पास बसें खड़ी की जाती हैं। ये बसें किला पुल, स्वालेनगर होकर वहां तक आ-जा सकेंगी। उर्स के दौरान यातायात व्यवस्था बेहतर रखने के लिए रूट डायवर्जन लागू कर दिया गया है। यातायात व्यवस्था सुचारु रखने के लिए आठ टीएसआई, 11 एचसीपी, 16 हेड कांस्टेबल, 33 कांस्टेबल, 51 होमगार्ड और 30 पीआरडी जवानों की ड्यूटी लगाई गई है।

 - राममोहन सिंह, एसपी ट्रैफिक

Sources:AmarUjala

टिप्पणियाँ