राजेश बिंदल बने इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, राज्यपाल आनंदीबेन ने दिलाई शपथ
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के मनोनीत मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजेश बिंदल को आज लखनऊ स्थित राजभवन के गांधी सभागार पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक, मुख्य सचिव आर के तिवारी, राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव महेश कुमार गुप्ता, प्रमुख सचिव न्याय, मुख्य न्यायाधीश महोदय के परिवार के सदस्य तथा हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीशगण, रजिस्ट्रार तथा वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।बता दें कि राजेश बिंदल इससे पहले कलकत्ता हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायमूर्ति थे। राजेश बिंदल को इलाहाबाद हाईकोर्ट में नियुक्ति राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने की है। इस आशय की अधिसूचना कल केंद्रीय विधि एवं कानून मंत्रालय के अपर सचिव राजिंदर कश्यप ने जारी की थी।
टिप्पणियाँ