सैयद ग़ालिब अली तालिब अली इन्टर कालेज में गांधी जयंती के उपलक्ष्य में हुई चित्रकला प्रतियोगिता में सामिया सिद्दिक़ी को मिला द्वितिय पुरस्कार

 


  सैदपुर / नगर  स्थित सय्यद ग़ालिब अली तालिब अली मैमो इण्टर कॉलेज सैदपुर में गाँधी जयन्ती मनाई गई जिसमें छात्र/छात्रों ने गांधी जी के जीवन पर भाषण और रंगा रंग कार्य क्रम प्रस्तुत किये। तथा सय्यद डिग्री के अध्यक्ष सय्यद शाहिद अली और प्रबन्धक सय्यद  मुजाहिद अली , सय्यद फतेह अली में गांधी जी के जीवन पर प्रकाश डाला। साथ ही उन छात्र/छात्रों को पुरुकार वितरण किये जिन्होंने ड्रॉइंग प्रतियोग्यता में भाग लिया था।
ज्ञात हो गत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी कॉलेज में वार्षिक महोत्सव का आयोजन हुए जिसका आज समापन हुआ। जिनमें दौड प्रतियोग्यता, ऊंची कूद, लम्बी कूद, निबन्ध प्रतियोग्यता, तथा चित्र कला प्रतियोग्यता हुई।
चित्र कला प्रतियोग्यता में प्रथम पुरस्कार शिबली, दिवतीय पुरुस्कार  समिया सिद्दीकी (ज़ारा सिद्दीकी बदले में ) तथा तृतीय पुरुस्कार इलमा बी, मंताशा बी ने प्राप्त किया। विजेताओ को सय्यद डिग्री के अध्यक्ष सय्यद शाहिद अली और प्रबन्धक सय्यद  मुजाहिद अली पुरुस्कार वितरण किये।
कार्येक्रम में उपस्थित प्रबन्ध सिमिति से सय्यद शाहिद अली सय्यद साजिद अली, सय्यद मुजाहिद अली सय्यद फतेह अली , सय्यद अदनान अली ,सय्यद सद्दाम अली तथा कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य दाऊद अली ने किया। उप प्रधानचार्य सचिन सक्सेना ,अज़हरुद्दीन, विवेक,विपिन,मीना गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ