दिल्ली से पाक आतंकी गिरफ्तार

 

 




त्योहारी मौसम का आगाज हो चुका है। इसी के साथ ही राजधानी दिल्ली हाई अलर्ट पर है। इसी बीच लक्ष्मी नगर के रमेश पार्क से एक पाकिस्तानी आतंकवादी गिरफ्तार हुआ है। उसके पास से एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद हुआ है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पकड़ा गया पाक आतंकवादी नेपाल के रास्ते से दिल्ली में घुसा था।गिरफ्तार आतंकवादी का नाम मोहम्मद अशरफ बताया जा रहा है। उसके पास से फर्जी पासपोर्ट और गोलियां भी बरामद हुई हैं। इलाके में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है।आपको बता दें कि दिल्ली के पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक बुलाई थी। इस बैठक के बाद पुलिस कमिश्नर ने राजधानी की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए थे। खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के मुताबिक विभिन्न आतंकी संगठन राजधानी में आतंकी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है।यह घटना ऐसे वक्त पर हुई है जब जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन लॉन्च किया है। बीते दिनों तो राजौरी सेक्टर में भारतीय सेना के 5 जवान मुठभेड़ में शहीद हो गए थे। सुरक्षाबल लगातार घुसपैठ की कोशिशें नाकाम करती रही हैं और त्योहारी सीजन में चौकसी और भी ज्यादा बढ़ा दी गई है।

टिप्पणियाँ