लखनऊ : अखिलेश यादव का तंज, भाजपा का ‘‘झूठ का फूल’’ अब बना ‘‘लूट का फूल’’


लखनऊ /   समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लूट की साइकिल वाले बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए मंगलवार को कहा कि आज भाजपा का ‘झूठ का फूल,लूट का फूल’ बनकर चौबीसों घंटे जनता को ठग रहा है। अखिलेश ने एक ट्वीट में कहा, पहले की सरकार में ग़रीबों के खातों में हज़ारों करोड़ों रुपया दिया जाता था। 


 मोदी ने राज्य के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए किसी का नाम लिये बगैर कहा था दूसरी तरफ गरीबों के करोड़ों रुपए लूटने वाली भ्रष्टाचार की साइकिल 24 घंटे अलग से चलती रहती थी।दवाई में भ्रष्टाचार, एंबुलेंस में भ्रष्टाचार, नियुक्ति में भ्रष्टाचार, ट्रांसफर पोस्टिंग में भ्रष्टाचार। इस पूरे खेल में यूपी में कुछ परिवार वादियों का तो खूब भला हुआ। उन्होंने कहा था भ्रष्टाचार की साइकिल तो खूब चली लेकिन उसमें पूर्वांचल और यूपी का सामान्य परिवार पिसता चला गया। सही ही कहा जाता है कि जाके पांव न फटी बिवाई, वह क्या जाने पीर पराई। ज्ञातव्य है कि साइकिल समाजवादी पार्टी का चुनाव निशान है।


टिप्पणियाँ