कैबिनेट मंत्री दें इस्तीफा,रिटायर्ड नहीं हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज करें जांच: प्रियंका गांधी
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को लखीमपुर खीरी हिंसा मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट या हाईकोर्ट के किसी सिटिंग जज से कराने की मांग की। साथ ही कहा कि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्रा, जिनके बेटे पर मामला दर्ज किया गया है, उन्हें निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।प्रियंका ने बुधवार को हिंसा में मारे गए आठ लोगों में से तीन के परिवार से मुलाकात की थी। उन्होंने पत्रकारों से कहा, 'मेरे और पीड़ित परिवारों के विचार से भी मामले की जांच रिटायर्ड जज के बजाय सुप्रीम कोर्ट या हाईकोर्ट के किसी मौजूदा जज द्वारा की जानी चाहिए।'उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार को एक किसान विरोध प्रदर्शन रैली के दौरान हुई हिंसा की जांच के लिए हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज प्रदीप कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एक सदस्यीय आयोग का गठन किया है। रविवार को हुई घटना में आठ लोगों की मौत हो गई थी।बहराइच रवाना होने से पहले, प्रियंका गांधी ने कहा, 'मैं जांच पर टिप्पणी नहीं करना चाहती क्योंकि यह अभी तक शुरू नहीं हुई है। लेकिन मैं यह कहना चाहती हूं कि निष्पक्ष जांच के लिए, मंत्री को पद से इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि उनके पास गृह विभाग है और यह सब उसके अंतर्गत आता है।'
टिप्पणियाँ