काशी : आज भाजपा के दिग्गजों का जमावड़ा, बीएल संतोष सरकार और संगठन की लेंगे थाह

 


  पूर्वांचल की सियासी थाह लेने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष बुधवार को दो दिवसीय प्रवास पर वाराणसी आएंगे। पहले सत्र में बुधवार को काशी क्षेत्र के सभी 16 जिलों के सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधियों के साथ ही पार्टी पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। इसमें चुनावी वर्ष में जनप्रतिनिधियों को अलग-अलग विधानसभाओं की जिम्मेदारी सौंपे जाने के साथ ही वे उनके कामकाज की समीक्षा भी करेंगे। दो दिन के प्रवास में वे बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं से संवाद कर फीडबैक लेंगे। पूर्वांचल में अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखने के लिए भाजपा में सरकार और संगठन से जुड़े पदाधिकारियों के कामकाज की समीक्षा की जा रही है। राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष दो दिन के प्रवास में वाराणसी के हर वर्ग से सीधा संवाद कर फीडबैक लेंगे। राष्ट्रीय महामंत्री की यह बैठक कई मायनों में खास मानी जा रही है।माना जा रहा है कि इस बैठक में विधानसभा की रणनीति भी तैयार होगी। बीएल संतोष बुधवार को पूर्वाह्न 11.30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट आएंगे और यहां से पिंडरा विधानसभा के शक्ति केंद्र प्रभारी, संयोजक, मंडल पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान वे पीएम की 25 अक्तूबर की प्रस्तावित रैली की तैयारियों की भी समीक्षा करेंगे।बीएल संतोष बुधवार दोपहर में  रोहनिया स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पर क्षेत्र पदाधिकारी, जिला प्रभारी, जिला अध्यक्ष, विधानसभा प्रभारी एवं मोर्चो के क्षेत्र अध्यक्ष एवं महामंत्री की बैठक में भाग लेंगे। अपराह्न में काशी क्षेत्र के सभी सांसद (राज्यसभा व लोक सभा) एवं विधायक (एमएलए व एमएलसी) की बैठक लेंगे।देर शाम वे काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन कर दशाश्वमेध घाट की गंगा आरती में शामिल होंगे। देर शाम वे आईटी एवं सोशल मीडिया के क्षेत्र एवं जिला पदाधिकारीयों की बैठक लेंगे। अगले दिन बृहस्पतिवार को सुबह काशी के धर्माचार्यों के साथ संवाद करेंगे।इसके बाद पन्ना प्रमुखों की भूमिका की समीक्षा करेंगे। दोपहर में वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय कार्यालय जाएंगे। यहां से वे चंदौली जाएंगे और वहां चंदौली जिले की चुनाव संचालन समिति व विधानसभा चुनाव संचालन समिति की बैठक में भाग लेंगे।भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष की बैठक में बुधवार को कई केंद्रीय मंत्री और प्रदेश सरकार के मंत्री भी शामिल होंगे। इसमें केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, डा. महेंद्र नाथ पांडेय, जिले के प्रभारी व नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, सहकारिता विभाग की राज्यमंत्री संगीता बलवंत, ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल सहित अन्य मंत्रिगण का प्रोटोकाल जिला प्रशासन को मिल गया है।


टिप्पणियाँ