पुलिस महानिदेशक श्री अशोक कुमार को सुश्री सारिका प्रधान व अनिल कक्कड़ ने पीस लिली का पौधा व इन्डियन आईडल पत्रिका की प्रति भेंट की

 



  देहरादून/ आज दिनांक 12 अक्टूबर 2021 को इन्डियन आईडल मासिक पत्रिका की संरक्षिका सुश्री सारिका प्रधान व प्रधान संपादक अनिल कक्कड़ ने पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड श्री अशोक कुमार से मुलाकात कर उन्हें पीस लिली का पौधा व उनके विशिष्ट कार्यों पर संकलित पत्रिका के मुख पृष्ठ आवरण कथा पर आधारित पत्रिका का नवीनतम अंक भेंट किया। पुलिस महानिदेशक से भेट करने वालों में आर.के.बत्रा,शिवेन्द्र वालिया, सौरभ कक्कड़ व पत्रिका के उप-संपादक सलीम रज़ा, समाचार संपादक राजशेखर भट्ट मुख्य रूप से शामिल थे।  

टिप्पणियाँ