खीरीः मृतक लवप्रीत के घर हौसला देने पहुंचे शिवसेना राज्य प्रमुख

 


  लखीमपुर खीरी  /  तिकुनिया कांड में मृतक चौखड़ा फार्म निवासी लवप्रीत सिंह के घर सोमवार को शिवसेना के राज्य प्रमुख अनिल सिंह अपने कई साथियों के साथ पहुंचे और मृतक के परिजन को हौसला दिया। उन्होंने कहा कि शिवसेना आपके साथ है और इंसाफ दिलाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
शिवसेना के राज्य प्रमुख अनिल सिंह दोपहर करीब चार बजे चौखड़ा फार्म निवासी मृतक लवप्रीत सिंह के घर पहुंचे। यहां उन्होंने मृतक के पिता सतनाम सिंह से वार्ता की। कहा कि शिवसेना आपके साथ है और शिवसेना प्रमुख व महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने उनको भेजा है। इंसाफ दिलाने के लिए शिवसेना पूरी तरह से परिजन के साथ है और किसानों पर हुए अत्याचार का विरोध करती है। करीब एक घंटा तक उन्होंने परिजन से वार्ता की। इसके बाद उनका काफिला निघासन के लिए रवाना हो गया।इस दौरान उनके साथ लखीमपुर के जिला उपाध्यक्ष संतोष सिंह, लखीमपुर ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष चंद्र प्रकाश गुप्ता, सीतापुर जिला उपाध्यक्ष मुकेश गुप्ता, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी भारत शर्मा आदि मौजूद रहे।पलियाकलां। शहर के माहौर वैश्य धर्मशाला में शिवसेना के राज्य प्रमुख अनिल सिंह ने तिकुनिया कांड की निंदा करते हुए कहा कि वह पीड़ित परिवारों को इंसाफ दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि तिकुनियां में किसानों पर जो अत्याचार हुआ वह सरासर गलत है। किसान अगर प्रदर्शन कर रहे थे तो प्रदर्शन करना सभी का अधिकार है। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष संतोष सिंह, चंद्र प्रकाश गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष सीतापुर मुकेश गुप्ता, भारत शर्मा आदि मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ