वन्य जीव सुरक्षा सप्ताह: राजकीय इन्टर कालेज माजरी ग्रान्ट में पोस्टर,क्विज व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन
देहरादून/ वन विभाग द्वारा राजकीय इन्टर कालेज माजरी ग्रान्ट में वन्य जीव सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के अर्न्तगत पोस्टर,क्विज व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें र0से0वो0 ईकाई के स्वयं सेवियों द्वारा बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया गया। इन प्रतियोगितों में विजयी होने वाले प्रतिभागियों को पुरस्क्ृत किया गया। स्वयं सेवी कार्तिक ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया वहीं महेश राणा ने द्वितिय व सांची ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर वन्य क्षेत्राधिकारी रावत ने अपने विचार व्यक्त किये, वहीं प्रधानाचार्य द्वारा वन पर्यावरण संरक्षण पर महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती पवन लता शर्माा द्वारा जैव विविधता पर विचार रखे। इस अवसर पर श्रीमती उषा कुंवर प्रवक्ता, प्रवक्ता भानु प्रकाश कुकरेती, प्रवक्ता नीलम, श्रीमती शीला रावत सहायक अध्यापक, वाई.एस.कैन्तुरा प्रवक्ता, सहायक अध्यापक पी.सी.तिवाड़ी, सहायक अध्यापक षैलेन्द्र जोशी, सहायक अध्यापक श्रीमती बनीता पोखरियाल, सहायक अध्यापक श्रीमती अरूणा डिमरी, राणा जी व भीम सिंह व सवयं सेवी विशाल उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ